बारिश से त्राहिमाम सिर्फ मुंबई में नहीं है, बिहार यूपी उत्तराखंड और गोवा तक इससे कोहराम मचा हुआ है..बिहार में गंडक और बागमती नदी यहां उफान पर हैं. उत्तराखंड के बागेश्वर में बरसाती नदी उफान पर है. गोवा में इतना पानी बरसा की एयरपोर्ट पर पानी भर गया, लखनऊ में बारिश की वजह से सड़क पर गड्ढा बन गया.