scorecardresearch
 
Advertisement

Weather News: उत्तराखंड से कश्मीर तक बर्फ ही बर्फ, उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का अटैक

Weather News: उत्तराखंड से कश्मीर तक बर्फ ही बर्फ, उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का अटैक

उत्तराखंड में मौसम चुनाव का है और सियासी पारा चढ़ा हुआ है लेकिन पहाड़ों पर बर्फ सफेद आफत की तरह बरस रही है. उत्तराखंड का मशहूर पर्यटन स्थल माना जाने वाला औली पूरी तरह से बर्फ के आगोश में है. पिछले तीन दिनों से यहां बर्फबारी हो रही है. रोपवे से ली गई तस्वीरों में दूर तक सिर्फ और सिर्फ बर्फ ही नजर आ रही है. आम जनजीवन जहां इस बर्फबारी से बुरी तरह प्रभावित हो चुका है वहीं पर्यटकों के हिल स्टेशन पहुंचने का सिलसिला जारी है. बदरीनाथ धाम में भी बर्फ की करीब तीन इंच मोटी चादर बिछी हुई है. चमोली जिले में ऊंची पहाड़ियों पर फिर बर्फबारी से इस जिले के तापमान में भारी गिरावट आ गयी है. दर्जनों गांव बर्फ और ठंड से प्रभावित हो गये हैं. देखें मौसम की खबर.

Mountains of the north are covered in snow. There is a white sheet of snow from Uttarakhand to Kashmir. Auli, which is considered a famous tourist destination of Uttarakhand, is completely snow-covered. While normal life has been badly affected by this snowfall, the process of tourists reaching the hill station continues. Watch weather news.

Advertisement
Advertisement