scorecardresearch
 
Advertisement

Weather News: देश में बदला मौसम का मिजाज, असम में बाढ़ तो राजस्थान में फ्लैश फ्लड

Weather News: देश में बदला मौसम का मिजाज, असम में बाढ़ तो राजस्थान में फ्लैश फ्लड

कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हो रही है. देश के अलग-अलग इलाकों में इस वक्त मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. देश का मौसम कहीं राहत तो कहीं आफत लाने वाला है. असम में एक बार फिर बाढ़ से बर्बादी की खबर है तो अरुणाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड की वजह से एक शख्स की मौत हो गई. राजस्थान में बारिश के बाद फ्लैश फ्लड का कहर है तो पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से चारधाम यात्रा में मुश्किल हो रही है. असम में सैलाब का संकट लगातार गहराता जा रहा है. राज्य के 32 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इस साल असम में बाढ़ से अब तक 62 लोगों की जान जा चुकी है. देश के मौसम पर देखें ये खास रिपोर्ट.

Monsoon has arrived in almost all parts of the country. But some states are facing heavy rainfall and some facing snowfall. 32 districts of Assam are suffering from floods. Wherein in Rajasthan and Arunachal Pradesh, news of Flash floods and landslides have been reported respectively. Watch this video on Rainfall in different parts of the Country.

Advertisement
Advertisement