Weather News: हिमाचल में बाढ़ की सालों की सबसे बड़ी मार पडी है. इस बार बाढ़ में वो अहम पुल बह गया जो पंजाब और हिमाचल के बीच इकलौता रेल लिंक था. चक्की नदी में पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि अंग्रेजों के जमाने के ये पुल ताश के पत्तो की तरह ढह गया. देखते ही देखते भरभराकर कर रेलवे पुल गिर गया. पुल का टूटा हुआ हिस्सा नदी की तेज धार बहा ले गई. ये रेलवे का पुल हिमाचल को पंजाब से जोड़ता था. यहां से पठानकोट, कांगड़ा, पालमपुर, जोगिंद्रनगर के लिए इस ट्रेन रूट का होता था इस्तेमाल. देखें ये एपिसोड.
Himachal Pradesh is witnessing heavy rains these days. As a result of which a railway bridge collapsed due to heavy rains in Kangra. Earlier today, a cloudburst was reported in Dharmshala, that led to a landslide in the area. Watch this episode for detailed information.