scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Updates: Sikkim में बर्फबारी में फंसे 1000 से ज्यादा पर्यटक, मदद में जुटी सेना

Weather Updates: Sikkim में बर्फबारी में फंसे 1000 से ज्यादा पर्यटक, मदद में जुटी सेना

सिक्किम में भारी बर्फबारी का असर पर्यटकों पर पड़ा है. सिक्किम के नाथूला में बर्फबारी के बीच 1 हजार से ज्यादा पर्यटक फंस गए हैं. यहां शनिवार दोपहर से बर्फबारी जारी है. फंसे पर्यटकों को सेना ने नाथुला दर्रे के पास अपने शिविर में शरण दी है. सेना की टीमें फंसे हुए पर्यटकों को गंगटोक पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं. बर्फबारी में फंसे सैलानियों को सेना के जवान खाना-पीना पहुंचा रहे हैं. क्रिसमस के मौके पर बड़ी संख्या में यात्री सोंगमो या चांगू झील घूमने आते हैं. ये एरिया चीन की सीमा के करीब है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Many tourists were stuck in Nathula in Sikkim due to heavy snowfall. The snowfall started on Saturday afternoon. Around 1024 tourists were given shelter by the army near Nathula pass. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement