scorecardresearch
 
Advertisement

Weather News: औली से शिमला तक पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी, देखें वीडियो

Weather News: औली से शिमला तक पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी, देखें वीडियो

पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में जनवरी के दूसरे हफ्ते में बर्फबारी जारी है.मकानों -दुकानों, खेत खलिहानों को बर्फ की टनों मोटी चादर ने समेट लिया है. नलों में पानी जम गया है, बिजली गुल है और आनेजाने के रास्ते बंद कर दिए हैं. इधर मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. प्रचंड शीतलहर ने लोगों को घरों में दुबका दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड से राहत नहीं मिलनेवाली है. कुछ वक्त और कड़ाके की ठंड और बर्फबारी जारी रहेगी. देखें ये वीडियो.

Heavy snowfall on the mountains has increased the difficulties of the people. Snowfall is being continued in Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, Uttarakhand in the second week of January. Tons of thick sheets of snow have covered the mountains. The water in the taps has frozen, there is a power outage and the passageways have been closed. Here in the plains, the icy winds have made life difficult for the people. Watch this video.

Advertisement
Advertisement