अप्रैल और मई महीने में हर साल चलने वाली लू इस बार रास्ता भटक गई लेकिन जून के आखिर में लौटकर आ गई. इस वक्त जब बादलों को मेहरबान होना था, भीषण गर्मी ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू तक लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. पारे के उछाल के साथ गर्म हवाएं पिछले दो-तीन दिनों से झुलसाने पर आमादा हैं. ऐसा लग रहा है जैसे मौसम ने रिवर्स गीयर लगा दिया हो. गर्मी के और लू के बाद बाद राहत की बूंदें पड़ती हैं लेकिन इस बर उल्टा हो रहा है. अप्रैल-मई और आधे से ज्यादा जून ठीक ठाक बीता. देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश भी हुई लेकिन अब एक बार फिर पारा 45 डिग्री पर लौट आया है. देखें