scorecardresearch
 
Advertisement

NCR में कोहरे का कहर, कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो, देखें ताजा हालात

NCR में कोहरे का कहर, कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो, देखें ताजा हालात

दिल्ली समेत NCR का आज फिर भीषण कोहरे से सामना हुआ रात से जो कुहासा शुरू वो सुबह तक और घना होता गया. दिल्ली में कई जगहों पर आज महज 2 से 3 मीटर की ही विजिबिलिटी देखी गई. ऐसे में राहगीरों को बेहद मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के साथ ठिठुरन भी बढ़ चली है. लिहाजा बेहद जरूरी होने पर ही घरों से निकलें या फिर कोहरा छंटने का इंतजार करें ताकि किसी अनहोनी की आशंका से सुरक्षित रह सकें.

Fog and cold continue to grip Delhi-NCR. Intense cold weather conditions are disrupting the normal lives. Parts of the NCR are reeling under severe cold. The visibility reduced to zero.

Advertisement
Advertisement