scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर भारत में चढ़ता पारा, लखनऊ से लेकर इंदौर तक पड़ रही झुलसती गर्मी

उत्तर भारत में चढ़ता पारा, लखनऊ से लेकर इंदौर तक पड़ रही झुलसती गर्मी

तूफान और बारिश से अलग देश में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. अगले 24 घंटों के लिए बांका, जमुई, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा में एक्सट्रीम हीट वेव का अलर्ट है. मौसम विभाग ने भीषण लू चलने की आशंका जताई है. सरकार ने एडवाइजरी जारी की है कि सुबह 10 भी से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचना चाहिए .

Apart from the storm and rain, there is tremendous heat in the country. There is an alert of extreme heat wave in Banka, Jamui, Jehanabad, Khagaria, Lakhisarai, Nalanda, Nawada, Patna, Samastipur, Sheikhpura for the next 24 hours. The Meteorological Department has expressed the possibility of severe heat wave.

Advertisement
Advertisement