बाढ़ ने आधे हिंदुस्तान में कोहराम मचा रखा है. जम्मू कश्मरी के बांदीपोरा में बादल फटा है, बादल फटने से दो गाव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. वहीं, हैदराबाद में सड़कों पर तो मानो हुसैन सागर उमड़ आया हो, ऐसा मंजर कई सालों बाद दिखा. जब शहर के अंदर समंदर घुस आया. पुराने हैदराबाद और नए हैदराबाद का संपर्क आपस में टूट गया है. तेलंगाना में भी एक बाइक सवार सैलाब के आगे सरेंडर करता दिखा. देखें विशेष.
A cloudburst was earlier reported to have taken place near the Amarnath cave shrine on Wednesday afternoon. Watch video to know more.