scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Update: दिल्ली में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, पहाड़ों पर वक्त से पहले बर्फबारी!

Weather Update: दिल्ली में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, पहाड़ों पर वक्त से पहले बर्फबारी!

भारत के पहाड़ी राज्यों, कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में समय से पहले बर्फबारी हो जाने से उत्तर भारत में ठंड बहुत बढ़ गयी है. राजधानी दिल्ली में ठंड ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम, 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें, तो मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. देखें ये रिपोर्ट.

Due to before time snowfall in many areas of the hill states of India, Kashmir, Uttarakhand and Himachal Pradesh, cold has increased in North India. The cold has broken records in Delhi. On Monday, the minimum temperature in Delhi was 6.3 degrees Celsius, which was five degrees below normal. According to the Meteorological Department, the minimum temperature will be 6.7 ° C and the maximum temperature will be 26 ° C on Tuesday. View this report

Advertisement
Advertisement