scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Update: Delhi-NCR में कोहरे का संकट, पालम इलाके में जीरो विजिबिलिटी

Weather Update: Delhi-NCR में कोहरे का संकट, पालम इलाके में जीरो विजिबिलिटी

राजधानी दिल्ली के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. सुबह के वक्त दिल्ली के पालम इलाके में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई है. वहीं सफदरजंग में 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. दिल्ली में सुबह के वक्त इंडिया गेट पर भी कोहरे का चादर छाया रहा. मौसम विभाग ने दिन के समय आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है, साथ ही धूप निकलने की पूरी संभावना जताई गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Moderate to dense fog enveloped parts of the national Capital on Tuesday, with the visibility dropping significantly in many parts. The low wind speeds also kept the air quality in the very poor zone.The India Meteorological Department (IMD) has forecast moderate fog conditions will persist over Delhi-NCR through the week. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement