scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Update: दिल्ली में कोहरे ने मचाया कोहराम, कड़ाके की सर्दी भी बरपा रही कहर

Weather Update: दिल्ली में कोहरे ने मचाया कोहराम, कड़ाके की सर्दी भी बरपा रही कहर

दिल्ली में अब तक कड़ाके की ठंड ने ही कोहराम मचाया हुआ था और अब कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. दिल्ली वाले अब ठंड और कोहरे की दोहरी मार झेल रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो नए साल में भी इस ठंड से अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसा अनुमान है कि पहली जनवरी को न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री हो सकता है. देखें ये रिपोर्ट.

With harsh winter and now fog, Delhiites are facing unpleasant effects of both. According to the Meteorological Department, there is no hope of getting relief from this cold even in the new year. It is estimated that on January 1, the minimum temperature maybe 2-3 degrees. Watch this report.

Advertisement
Advertisement