scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं आया तूफान, कहीं गिरा मकान, Snowfall से Jammu Kashmir में जिंदगी बेहाल

कहीं आया तूफान, कहीं गिरा मकान, Snowfall से Jammu Kashmir में जिंदगी बेहाल

पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी हो रही है. जम्मू कश्मीर उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी के चलते हालात बेहद मुश्किल हो गए हैं. जम्मू श्रीनगर हाइवे लगातार 5वें दिन भी ठप रहा, वजह है रास्तों पर जमा बर्फ की मोटी परत. ज्यादातर जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. आज जम्मू कश्मीर के कई जिलों में बर्फीले तूफान की चेतावनी है. वहीं मैदानी इलाकों में आज से बादल राहत दे सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज से आसमान साफ हो सकता है लेकिन इसी के साथ शीतलहर की वापसी भी होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Heavy snowfall since Sunday blocked roads and caused power outages and rationing of fuel in the Kashmir Valley. Normal life remained disrupted in the Valley due to snowfall. A video clipping of a roof collapse circulated on social media, capturing the gravity of the situation. Watch the video.

Advertisement
Advertisement