मानसून इस समय पहाड़ से लेकर मैदान तक जबरदस्त सक्रिय है. पहाड़ों पर बादल फटने, फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड से तबाही है तो मैदान में गांव ही नहीं शहर भी बेहाल हैं. महाराष्ट्र के पुणे में कॉलोनियों के अंदर नाव चल रही है तो टोंक में लगातार 10 घंटे की बारिश के बाद घर बाजार सब डूबने लगे.