scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में 6° C पहुंचा पारा, एयरपोर्ट पर शून्य हुई विजिबिलिटी, जारी येलो अलर्ट

दिल्ली में 6° C पहुंचा पारा, एयरपोर्ट पर शून्य हुई विजिबिलिटी, जारी येलो अलर्ट

राजधानी दिल्ली में आज घने कोहरे की चादर में लिपटी है. देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड का सितम देखने को मिल रहा है. यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग की माने तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में सुबह के वक्त अगले पांच दिनों तक घना कोहरा देखने को मिलेगा.

Today the capital Delhi is wrapped in a blanket of dense fog. The harshness of cold is being seen in most parts of the country. Fog along with severe cold is increasing the problems of people in many states including UP, Rajasthan, Haryana and Punjab.

Advertisement
Advertisement