दिल्ली कांप रही है, हरियाणा ठिठुर रहा है, यूपी में सिहरन बढ़ गयी है. एमपी में लोग थरथरा रहे हैं. ठंड का मिजाज इतनी तेजी से बदला है कि उत्तर भारत से लेकर देश का दिल भी घबरा रहा है. दिन में खिली धूप के बावजूद हवाएं चुभने लगी. देश की राजधानी दिल्ली ने भी इस सीजन की सबसे तेज सर्दी झेली. पारा तीन डिग्री के करीब रहा. वहीं दिल्ली से सटे राज्यों का भी हाल बेहाल है. सूरज दुबक गया है. लोग सिहर गए हैं. एमपी में तो ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. देखें ये रिपोर्ट.
Cold wave to severe cold wave conditions are very likely to continue in northwest India over the next two days and abate thereafter, the India Meteorological Department (IMD) said on Monday. Watch video to know more.