scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Updates: शीतलहर, कोहरा और ठिठुरन...देखें Delhi से Amritsar तक मौसम का हाल

Weather Updates: शीतलहर, कोहरा और ठिठुरन...देखें Delhi से Amritsar तक मौसम का हाल

देशभर में सर्दी का जोर दिखने लगा है. कोहरे, शीतलहर और गिरते पारे ने लोगों को ठंड का एहसास बखूबी करा दिया है. नए साल के पहले ही दिन दिल्ली में ठिठुरन बढ़ गई है. अमृतसर में कोहरे की मार से जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. शीतलहर ने भी लोगों की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ा दी हैं. कानपूर में भी सर्द हवाओं का जोर दिखने लगा है, अचानक पारा लुड़कने से ठंड बढ़ चुकी है. वहीं दूसरी तरफ साल के पहले दिन दार्जिलिंग में सैलानियों ने कंचनजंगा का दीदार किया और कहा कि यहां की खूबसूरती स्विटजरलैंड से किसी भी मायने में कम नहीं है. देखें वीडियो.

With the continuous dip in temperature in the northern part of India including the national capital and Uttar Pradesh, people are facing adversities of the winter. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement