scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Updates: गर्मी का प्रचंड प्रहार, लू के थपेड़ों से जूझ रहे ये राज्य

Weather Updates: गर्मी का प्रचंड प्रहार, लू के थपेड़ों से जूझ रहे ये राज्य

त्राहि-त्राहि कर रही दिल्ली को मौसम विभाग के अनुमान अब डराने लगे हैं. बुधवार को दिल्ली का तापमान 43.5 डिग्री पर जा पहुंचा. ये इस साल का अब तक दर्ज किया गया अधिकतम तापमान है, जो सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा है. दिल्ली समेत आसपास के इलाके लू के थपेड़ों से जूझ रहे हैं. आज भी पारा 43 डिग्री के आसपास बना हुआ है. इस गर्मी से कोई राहत दे सकता है तो वो है मानसून मगर वो भी नदारद है. मौसम विभाग की मानें तो कल या परसों हल्की-फुल्की बारिश से कुछ राहत मिल सकती है. तापमान 38 डिग्री तक गिर सकता है लेकिन इससे राहत मिलने वाली नहीं है क्योंकि ये बारिश मानसून की नहीं होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

As the national capital reels under severe heatwaves, the Indian Meteorological Department (IMD) said that the conditions for monsoons are not favourable and are delayed. Along with Delhi, many neighbouring states are witnessing heatwave. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement