सर्दी से ठिठुर रहा है उत्तर भारत. दिल्ली से कश्मीर तक, यूपी से पंजाब तक, ठंड का भीषण प्रकोप है. शहर-शहर मौसम के मार से देश त्रस्त है. राजधानी वालों की मुश्किल दोहरी हो चुकी है. यहां सर्दी के साथ धुंध ने जीना मुहाल कर दिया है. बड़ी मुसीबत ये है कि आने वाले दिन लोगों के लिए और मुश्किल भरे हो सकते हैं. मौसम विभाग ने पारा गिरने की भविष्यवाणी की है. कश्मीर घाटी के ग्रामीण इलाकों में मौसम ने जीवन को दुश्वार बना दिया है. यहां इतनी ज्यादा ठंड पड़ रही कि पाइप में ही पानी जम जा रहा. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.