सर्दी अब अपना असर दिखा रही है. उत्तराखंड और कश्मीर के पहाडों पर बर्फबारी हुई है और इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है. उत्तराखंड के चमोली में बर्फ की चादर बिछी है. हिमाचल के लाहौल और मनाली के बीच भी जमकर बर्फबारी की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक बर्फबारी से पंजाब-हरियाणा-दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है. कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. कई जगह न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Himachal Pradesh reeled under intense cold on Thursday after the night temperature across the state plummeted to below freezing point as a fresh western disturbance became active in the region. Watch weather updates.