scorecardresearch
 
Advertisement

माइनस तापमान में भी मजदूर कर रहे PM Modi के ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम, देखें केदारनाथ का हाल

माइनस तापमान में भी मजदूर कर रहे PM Modi के ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम, देखें केदारनाथ का हाल

पहाड़ों पर हालात काफी संकट भरे हैं. हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में तापमान माइनस में चला गया है. केदारनाथ में भी ऐसा ही मौसम है बावजूद इसके वहां पर पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम जोरशोर से चल रहा है. तापमान माइनस के नीचे जाने के बावजूद 250 से 300 मजदूर अलग-अलग प्रोजेक्ट को पूरा कर रहे हैं. उत्तराखंड की तरह हिमाचल प्रदेश के पहाड़ भी बर्फ से ढंके हैं. हिमालच की कांगड़ा वैली में भी तस्वीर अलग नहीं है धर्मशाला में सीजन की पहली बर्फबारी से यहां लोग खुश हैं. मनाली में तो सैलानियों की बहार है. यहां पर रात में अचानक बर्फ गिरने लगी तो घूमने आए लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Entire North India is in the grip of the cold wave. Several areas in Himachal Pradesh and Uttarakhand are witnessing minus temperature. Despite the minus temperature in Kedarnath, around 250 to 300 labourers are working on the dream project of PM Modi. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement