scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan: माइनस में लुढ़का पारा, खेतों में दिखी बर्फ की चादर|Weather Updates

Rajasthan: माइनस में लुढ़का पारा, खेतों में दिखी बर्फ की चादर|Weather Updates

नए साल से पहले पहाड़ों पर तापमान शून्य के नीचे है. उसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है. अब राजस्थान में पारे ने ने ऐसा रिवर्स गियर लगाया है कि रेगिस्तान में लोग कांप रहे हैं. राजस्थान में ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है. यहां रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का सितम जारी है. हालात ऐसे कि कई जगहों पर तापमान पहाड़ों के बर्फीली ठिकानों को टक्कर दे रहा है. फतेहपुर शेखावटी ने तो जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग को भी पीछे छोड़ दिया. यहां पहली बार पारा माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. फतेहपुर दिसंबर के महीने में सर्दी ने यहां 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. लगातार तीसरे दिन पारा माइनस में है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Bone-numbing wind from the country's northern parts swept Rajasthan as minimum temperature in Fatehpur and Churu was recorded below freezing point for the second consecutive day on Sunday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement