हाथरस गैंगरेप को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हैं. योगी सरकार ने हाथरस के एसपी और डीएसपी समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. इस बीच आजतक पीड़ित परिवार के गांव पहुंचा. आजतक से बातचीत में पीड़िता की भाभी ने बताया कि हम लोग मीडिया से बात न कर सकें इसलिए हमें गांव से बाहर नहीं जाने दिया गया. देखें वीडियो.
A 19-year-old girl was allegedly gang-raped and left to die in Hathras village. Aaj Tak reached the victim's family village and spoked to the family member. The victim's sister-in-law claimed that they were not allowed to speak with the media. Watch exclusive report.