कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के पास कई सारे बम बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया है. खिदिरपुर चौराहे के पास एक बैग में 51 देसी बम पाए गए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है. वहीं, पुलिस अब इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान तीसरे फेज की वोटिंग से पहले पुलिस को 41 क्रूड बम मिले थे और अब फिर से इतनी बड़ी संख्या में बम बरामदगी से हड़कंप मचा हुआ है. देखें ये वीडियो.
The Kolkata police have recovered 51 crude bombs filled in a bag from the Khidirpore crossing near the BJP office in Kolkata on Saturday evening. The police are investigating the matter. As soon as the information was received, the anti-bomb squad reached the spot. Watch this video for more.