पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बाद अब हुगली में हिंसक वारदात सामने आई है. यहां रमनवमी को लेकर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान ही हिंसक झड़प हो गई. शोभा यात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल थे. हालांकि, हिंसा के पहले घोष वहां से जा चुके थे. देखें पूरी खबर.
After Howrah, Arson and violence erupted in Hooghly during Ram Navami in West Bengal. A religious procession was being carried out in Bengal, and suddenly people pelted stones and arson. Watch this ground report.