scorecardresearch
 
Advertisement

हावड़ा के बाद हुगली में हिंसा पर भड़की सियासत, बीजेपी ने ममता बनर्जी पर लगाया आरोप

हावड़ा के बाद हुगली में हिंसा पर भड़की सियासत, बीजेपी ने ममता बनर्जी पर लगाया आरोप

बंगाल के हावड़ा के बाद अब हुगली में हिंसक वारदात सामने आई है. यहां रमनवमी को लेकर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान ही हिंसक झड़प हो गई. शोभा यात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल थे. हालांकि, हिंसा के पहले घोष वहां से जा चुके थे. अब इस पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. देखें.

Violence being erupted consecutively in Bengal districts has intensified politics. After Howrah, Arson and violence erupted in Hooghly during Ram Navami in West Bengal. A religious procession was being carried out in Bengal, and suddenly people pelted stones and arson. BJP has alleged Mamata Banerjee for this violence.

Advertisement
Advertisement