scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल: जीत के जश्न में कार्यकर्ताओं ने की आगजनी, देखें क्या बोले TMC प्रवक्ता

बंगाल: जीत के जश्न में कार्यकर्ताओं ने की आगजनी, देखें क्या बोले TMC प्रवक्ता

पश्चिम बंगाल में जनता का फैसला आ गया है लेकिन अब विचलित करने वाली तस्वीरें आ रही हैं. बीजेपी के दफ्तर में हिंसा की खबरें सामने आई हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ता दफ्तर में तोड़फोड़ कर रहे हैं. जब लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में जनता ने अपना फैसला सुना दिया तो इस तरह की हिंसक घटनाएं गंभीर सवाल खड़े करती हैं. जब हिंसा पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता विजय मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने अपना पक्ष रखा. देखें उन्होंने हिंसा पर क्या कहा, इस वीडियो में.

BJP party office in Arambagh, Hooghly burnt down even as TMC leads on 216 seats and BJP leads on 76 seats. BJP spokesperson Sambit Patra accuses 'TMC goons' of burning down the BJP party office. Aajtak asked TMC spokesperson Vijay Mishra over the violence, but he denied all the framed charges. Watch the video to know his reply.

Advertisement
Advertisement