पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर ममता बनर्जी ने साबित कर दिया कि वही विजेता हैं. बंगाल में खेला हो गया. तृणमूल कांग्रेस ने इतिहास रचा है. तीसरी बार ममता बनर्जी मु्ख्यमंत्री बनने जा रही हैं. जो कहते थे कि 2 मई को दीदी गई, उनके दावों की धज्जियां उठ गई हैं. उन्हें विधानसभा चुनाव में बड़ी हार मिली. बीजेपी की सारी चालें नाकाम हो गईं. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी अपनी सीट हार गए. वैशाली भी हार गईं. लॉकेट चटर्जी भी हार गईं. देखें रिपोर्ट.