scorecardresearch
 
Advertisement

BJP के Manifesto में West Bengal के लिए क्या होगा खास? देखें

BJP के Manifesto में West Bengal के लिए क्या होगा खास? देखें

प्रधानमंत्री की लगातार तीन दिन से बंगाल में जनसभा कर रहे हैं. आज बांकुरा में पीएम ने फिर हुंकार भरी. फिर उनके निशाने पर ममता बनर्जी आईं. उन्होंने भ्रष्टाचार से लेकर कटमनी तक पर दीदी पर हमला किया. बंगाल विजय के लिए बीजेपी वादों की झड़ी लगाने जा रही है. बड़ा सवाल ये कि बीजेपी के मेनिफेस्टो में पश्चिम बंगाल के लिए नया गया है. गृहमंत्री अमित शाह बंगाल की जनता के लिए संकल्प लाए हैं. उम्मीद है कि बीजेपी के घोषणा पत्र में ममता के वादों की काट होगी. बंगाल विजय के लिए बीजेपी वादों की झड़ी लगाने जा रही है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

As the battle for Bengal intensifies with the phase 1 voting date coming closer, Bharatiya Janata Party to launch its manifesto for West Bengal Assembly Polls in Kolkata today. TMC has already released its manifesto. BJP says that it is releasing its manifesto keeping in mind the people of all classes. What can be expect from BJP's manifesto, watch this video to know.

Advertisement
Advertisement