scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में TMC बरसे PM Modi, Mamata Banerjee ने BJP पर साधा निशाना!

West Bengal में TMC बरसे PM Modi, Mamata Banerjee ने BJP पर साधा निशाना!

जंग-ए-बंगाल में आज रैलियों का शनिवार था. खड़गपुर में पीएम मोदी मंच से प्रहार कर रहे थे तो ममता बनर्जी हल्दिया की रैली से पलटवार कर रही थीं. बात फिर तोलबाज और भाइपो तक आई. एक बार फिर जंग-ए-बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी आमने-सामने थे. पीएम खड़गपुर में हुंकार भर रहे थे तो ममता बनर्जी व्हीलचेयर से हल्दिया में जीत का दम भर रही थीं. प्रधानमंत्री ने एक बार फिर ममता के खेला होबे पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि खेला खत्म होबे, विकास आरंभ होबे. वहीं बंगाल चुनाव में स्टारवॉर भी चल रहा है. पीएम ने विकास को रफ्तार देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का दांव चला और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भाइपो विंडो के आरोपो से घेरा. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

PM Modi once again takes a dig at Mamata Banerjee and her nephew Abhishek Banerjee. PM Modi says, “While the whole nation is moving towards a single-window redressal system, in Bengal there is only one window, the ‘Bhaipo Window’. Didi says 'khela hobe', but the truth is khela sesh, vikaas araambh hobe says PM Modi. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement