बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में तनातनी बढती जा रही है. मिदनापुर में एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर बवाल बढता जा रहा है. पार्टी सडकों पर उतर रही है- अभी तक शव परिवार वालों को सौंपा नहीं गया है तो उधर कल भी हावड़ा में एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बंगाल में कानून व्यवस्था के हाल को लेकर आज राज्यपाल - गृह मंत्री से मिलने पहुंचे. देखें वीडियो.
Amid the growing tension between BJP and TMC in West Bengal over the killing of BJP party workers, Governor Jagdeep Dhankhar met Union Home Minister Amit Shah on Thursday during his two day visit to Delhi. Watch the video.