scorecardresearch
 
Advertisement

उस मह‍िला ने सुनाई आपबीती, जिसके गैंगरेप का BJP ने TMC पर लगाया आरोप

उस मह‍िला ने सुनाई आपबीती, जिसके गैंगरेप का BJP ने TMC पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में हिंसा लगातार जारी है. इस बीच बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर रेप की भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने वाली महिला का रेप करने का आरोप लगाया था. अब वह महिला सामने आई है. अपर्णा नाम की इस महिला ने कहा कि रेप की वारदात सच नहीं है ऐसी बात नहीं हुई. मैं पोलिंग एजेंट थी मुझे धमकी दी गई थी. नतीजे आने के बाद मेरे साथ मारपीट हुई. TMC के कुछ वर्कर्स ने घर में घुसकर पीटा. गांव छोड़कर भाग जाने की धमकी दी गई. धमकी के डर से मैं गाव छोड़कर भाग गई. अपर्णा ने यह भी बताया कि जिस महिला की तस्वीर उनकी दिखाकर बताया गया वह उनकी नहीं है. वह एक पांव से अपाहिज है, जबकि तस्वीर में जो महिला दिखाई गई है वह अपाहिज नहीं है. देखें वीडियो.

Violence continues in West Bengal. Earlier, BJP accused TMC workers of raping a woman who supported the Bharatiya Janata Party. This woman named Aparna talked to Aajtak. She said that incident of rape is not true, such a thing did not happen. I was a polling agent I was threatened. I was beaten up after the results by TMC workers. Watch video.

Advertisement
Advertisement