West Bengal के पूर्व वर्दवान जिले में एक शख्स अक्सर एक Bullock Cart के साथ नज़र आते हैं, लेकिन मज़े की बात ये है कि इस बैलगाड़ी को कोई बैल नहीं खींचता बल्कि ये शख्स इसे Cycle से खुद ही खींचते हैं. ये हैं सुशांत घोष, जिनके द्वारा बनाई इस Gugaad Gadi को जो भी देखता है, हैरान रह जाता है. सुशांत घोष ने जुगाड़ से इसमें Cycle को फिट किया है और इस जुगाड़ गाड़ी को वे पैडल मारकर चलाते हैं. इस जुगाड की गाडी से वे अपने सारे काम तो निपटा ही लेते हैं, साथ ही पेट्रोल-डीजल पर होने वाला खर्च भी बचा लेते हैं.