टीम इंडिया की जर्सी को लेकर ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं. ममता ने कहा कि सबकुछ गेरुआ रंग में रंगा जा रहा है. उनका सीधा निशाना बीजेपी की ओर था. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया और कहा कि ममता ने तो पूरे कोलकाता को नीले और सफेद रंग में रंग दिया है. देखें ये वीडियो.
West Bengal CM Mamata Banerjee accused the BJP-led Centre of ' saffronising' the practice jersey of Indian Men's Cricket team. Mamata said that everything is being 'saffronised' in the country. Watch this video.