scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal: धनखड़ की जगह अब सीएम ममता होंंगी यून‍िवर्स‍िटीज की चांसलर, बंगाल में बदला न‍ियम

West Bengal: धनखड़ की जगह अब सीएम ममता होंंगी यून‍िवर्स‍िटीज की चांसलर, बंगाल में बदला न‍ियम

पश्चिम बंगाल की विधानसभा ने सोमवार को एक अहम विधेयक पारित किया. इसके तहत अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी राज्य संचालित विश्वविद्यालयों की कुलपति होंगी. इसके लिए विधानसभा ने विधेयक पर अपनी मंजूरी दे दी है. अब राज्यपाल धनखड़ का राज्य के संचालित विश्वविद्यालयों पर दखल नहीं रहेगा. बता दें कि इस विधेयक के पक्ष में 182 लोगों ने वोट दिया जबकि 40 लोगों ने इसके खिलाफ मतदान किया.

The West Bengal Assembly on Monday passed an important bill. Under this, instead of Governor Jagdeep Dhankhar, Chief Minister Mamata Banerjee will be the Vice-Chancellor of all state-run universities. For this, the assembly has given its approval to the bill. Now Governor Dhankhar will not interfere in the state-run universities.

Advertisement
Advertisement