देश में महाअष्टमी के पावन मौके पर दुर्गा मंदिरों और पंडालों में भक्तों की भीड़ लगी है. कोलकाता में मां दुर्गे को पुष्पांजलि देने के लिए भक्तों की कतार लगी है ढाकी की आवाज से वातावरण भक्तीमय हो गया है. वहीं दिल्ली में महाअष्टमी पर मां का दरबार सजा है. श्रद्धालु मां की पूजा अर्जना के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कोरोना में सारी सावधानियों के बीच आस्था का पूजन जारी है. देखें
Devotees offer prayers at a Durga Puja pandal in West Bengal's Kolkata on Durga Ashtami. Watch this video to know more.