scorecardresearch
 
Advertisement

BJP की बुजुर्ग महिला नेता की मौत, फिर से आमने-सामने आए TMC और BJP

BJP की बुजुर्ग महिला नेता की मौत, फिर से आमने-सामने आए TMC और BJP

ममता बनर्जी नंदीग्राम में डटी है इस दौरान उन्होंने आज रोड शो भी किया. वहीं कल अमित शाह नंदीग्राम पहुंच रहे है. इसके अलावा नॉर्थ 24 परगना में हमले का शिकार हुई बीजेपी के स्थानीय नेता 85 साल की बुजुर्ग शोभा मजूमदार की मौत हो गई. कुछ रोज पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं पर उनकी पिटाई का आरोप लगा था. हालांकि टीएमसी की तरफ से कहा गया कि वो पहले से बीमार थी. बुजुर्ग महिला की मौत के बाद फिर से आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. देखें वीडियो.

85-year-old Shobha Majumdar a local BJP leader was attacked a few days ago in North 24 Parganas died today. TMC workers were accused of beating her. However, on behalf of TMC, it was said that she was already ill. After the death of the elderly woman, politics again intensified in the state. Watch video.

Advertisement
Advertisement