scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal के सियासी रण में आरोप-प्रत्यारोप, देखें क्या बोले Amit Shah और Mamata Banerjee

Bengal के सियासी रण में आरोप-प्रत्यारोप, देखें क्या बोले Amit Shah और Mamata Banerjee

बंगाल के सियासी रण में आरोप भी इस बार जमकर लग रहे हैं. बीजेपी कह रही है कि ममता सरकार भ्रष्टाचार और हिंसा का दूसरा नाम बन गई है तो वहीं ममता बनर्जी का दावा है कि सरकार ने बेहतरीन काम किया है. कल इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव 2021 का पहला दिन था और इसमें हिस्सा लिया अमित शाह और ममता बनर्जी ने. अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए बंगाल में हो रही राजनीतिक हत्याओं का जिक्र किया तो वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में आकर अमित शाह हमें धमकाते हैं. इस वीडियो में देखें अमित शाह और ममता बनर्जी ने कैसे एक दूसरे पर निशाना साधा.

With Bengal elections approaching closer, the war of words between the BJP and TMC have intensified. While speaking at the India Today Conclave, both Amit Shah and Mamata Banerjee, launched scathing attack on each other. In this video, watch who said what.

Advertisement
Advertisement