अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ममता बनर्जी फिर से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इस दौरान वह एक रोड शो में हिस्सा ले रही हैं. जिसकी शुरुआत मेयो रोड से हो रही है. करीब 5 किलोमीटर का यह रोड शो भवानीपुर विधानसभा होकर गुजरेगा. अंत में ममता बनर्जी के घर के करीब हाजरा जाकर यह रैली खत्म होगी. दरअसल ममता बनर्जी नंदीग्राम में चोटिल हो गई थी. जिसके बाद से डॉक्टर्स की तरफ से उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी. लेकिन ममता बनर्जी ने अस्पताल से बाहर आने के दो दिन बाद ही फिर से मैदान में उतर गई हैं. जिससे उनके कार्यकर्ताओं में उत्साह है. देखें वीडियो.