scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में Mamata Banerjee की जीत से विपक्ष को ऑक्सीजन! देखें दीदी की जीत पर क्या बोले विपक्षी नेता

Bengal में Mamata Banerjee की जीत से विपक्ष को ऑक्सीजन! देखें दीदी की जीत पर क्या बोले विपक्षी नेता

पश्चिम बंगाल में ममता का जीतना,विपक्ष के लिए किसी ऑक्सीजन से कम नहीं है. इस जीत से विपक्ष को भरोसा मिलेगा कि अगर विपक्षी नेता मिलकर बीजेपी को हराने की कोशिश करेंगे, तो ये काम इतना मुश्किल भी नहीं है. बंगाल में ममता बनर्जी की जीत को कोई बीजेपी की दादागीरी का जवाब बताने लगा तो कोई इन नतीजों को नफरत की राजनीति का नतीजा. ऐसे में ये बात बिल्कुल साफ है कि बंगाल के चुनावी नतीजे बीजेपी और पीएम मोदी के सामने नया चैलेंज लेकर आए हैं. क्योंकि इन नतीजों ने विपक्ष की एकजुटता को अब ऑक्सीजन दे दिया है और यही वजह है कि ममता की जीत के बहाने विपक्षी सीधे पीएम मोदी को निशाने पर ले रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Mamata Banerjee-led Trinamool Congress (TMC) is all set to form a government for third consecutive term in West Bengal as the party has won with a thumping majority in the elections.Several Opposition leaders from across party lines in the country have congratulated her for the victory and defeating the BJP in the state. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement