scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: BJP की काट के ल‍िए TMC का सरस्वती पूजा के ल‍िए ये है मेगा प्लान

Bengal: BJP की काट के ल‍िए TMC का सरस्वती पूजा के ल‍िए ये है मेगा प्लान

पश्चिम बंगाल की सियासत लगातार गरमाती जा रही है. जय श्रीराम के बाद पश्चिम बंगाल में मां दुर्गा पर घमासान शुरू हो गया है. टीएमसी ने बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के दुर्गा पर दिए बयान को मुद्दा बना लिया है. यही नहीं, टीएमसी ने मंगलवार को होने वाले सरस्वती पूजा पर भी मेगा प्लान बनाया है. दिलीप घोष के बायन को 14 घंटे होने से पहले ही टीएमसी ने बीजेपी पर अपना वार शुरु कर दिया. टीएमसी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने देवी दुर्गा, बंगाल की आस्था का अपमान किया. देखें ये वीडियो.

Trinamool Congress leaders accused Bengal BJP chief Dilip Ghosh of "insulting Goddess Durga". The development comes after a political row erupted in the poll-bound Bengal over Dilip Ghosh's remarks at the India Today Conclave in Kolkata. Now TMC has a mega plan for Saraswati Puja. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement