बंगाल में बीजेपी की रैली के दौरान सिख सुरक्षा गार्ड बलविंदर सिंह के साथ पुलिस की मारपीट के मसले पर सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है. अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी इस मसले पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने इसे अपमान का मामला बताते हुए जरूरी कार्रवाई का भरोसा दिया है.
The BJP has accused Kolkata Police and West Bengal government of insulting Sikhs over an incident during its Nabanna march on October 8 when a scuffle broke out between a policeman and the armed bodyguard of a protestor. Watch what state Governor said on it.