नोटों की गड्डियां, रूपयों का महल, नोटों का बिस्तर, रुपयों की हवेली, ये काली कमाई की इमारत है. इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने कोलकाता के इस घर में जब छापा मारा तो उम्मीद भी नहीं रही होगी कि बाहर से उजड़ा चमन सा दिखने वाले इस मकान में कैश का दुकान है. शनिवार की सुबह 6 बजे के आसपास प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता में एक साथ 6 जगहों पर छापा मारा. उसी में से एक लोकेशन थी गार्डनरीच इलाके का मकान नंबर F7.
When the Enforcement Directorate (ED) raided a house in the Garden Reach area of Kolkata, a huge amount of cash was recovered. It was unexpected from a house that looks ruined from the outside. This cash belongs to a 22-year-old Aamir. Know the whole matter.