कोलकाता में दुर्गा पूजन के दौरान कुमारी पूजन होता है. कुमारी पूजन में एक छोटी सी बच्ची को सजाकर, उसे देवी का स्वरूप देकर उसका पूजन अर्चन होता है. बंगाल में नवमी के दिन ये पूजा की जाती है. कोलकाता के मुदियाली पूजा पंडाले में आजतक संवाददता मनोज्ञा लोइवाल ने ऐसी ही कुछ कुमारी से बात की. देखिए ये रिपोर्ट.