कोलकाता में महानवी के पूजन अर्चन का शुरुआत हो चुकी है. कोरोना संकट के बीच पंडालों को भव्य तरीके से सजाया गया लेकिन पंडालों में भीड़ नहीं नजर आ रही है. मुदियाली पूजा पंडाल में महानवमी के लिए अलग से नियम बनाए गए हैं. ये नियम कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर बनाए गए हैं. लोगो के खड़े होने के लिए अलग नियम निर्धारित किए गए हैं. लोग सुरक्षा के लिए गोल घेरे में खड़े हो रहे हैं और एक उचित दूरी से पूजा-पाठ कर रहे हैं. देखिए खास रिपोर्ट, मनोज्ञा लोइवाल के साथ.