नंदीग्राम का सियासी संग्राम दिलचस्प होता जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस बार उनके सामने कभी उनके सिपहलसार रहे शुभेंदु अधिकारी खड़े हैं. नामांकन से पहले अपने घर से पदयात्रा करते हुए ममता बनर्जी महारुद्र सिद्धनाथ मंदिर भी पहुंचीं और यहां पूजा-अर्चना की. वहीं शुभेंदु अधिकारी भी आज बंगाल में हैं. वह यहां आज अपने नए कार्यालय का उद्घाटन करने जा रहे हैं. देखें वीडियो.