पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक पंडाल में इस बार राक्षस की जगह चीनी राष्ट्रपति का पुतला लगाया गया है. जिसका मां दुर्गा संहार करती दिख रही हैं. बहरामपुर स्वर्गधाम सेबक संघ ने इस वर्ष की मूर्ति के विषय के रूप में जिंगपिंग को एक राक्षस के रूप में दिखाया है. जहां दुर्गा के वाहन सिंह ने उस दुष्ट बल के दानव को नष्ट करने के लिए राक्षस की गर्दन को काटकर जमीन पर फेंक दिया है. हालांकि, समिति की ओर से संजय चंद्रा ने कहा, उन्होंने ऐसे किसी भी विषय के बारे में नहीं सोचा था. कलाकार ने बुरी ऊर्जा को नष्ट करने के लिए एक काल्पनिक चरित्र का एक दानव बनाया है.