बंगाल में सात दिन के भीतर अब तक पंद्रह जगहों पर बम फेंककर पर्चा भरने से रोकने या फिर बदले की राजनीति के तहत हिंसा की जा चुकी है. पंचायत चुनाव में सात दिन के भीतर तीन हत्या हो चुकी है. इस बीच दक्षिण चौबीस परगना में हिंसा के इलाके में आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने पहुंचकर स्थिति को समझा.