प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. पीएम मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हुए.पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत बंगाली भाषा में की. पीएम ने कहा कि भक्ति की शक्ति ऐसी है कि मैं दिल्ली नहीं बल्कि बंगाल में ही हूं. जब मां दुर्गा का आशीर्वाद हो तो पूरा देश ही बंगाल हो जाता है. पीएम ने कहा कि बंगाल की धरती से निकले लोगों ने शस्त्र और शास्त्रों से मां भारती की सेवा की है. देखें क्या बोले पीएम मोदी.
Prime Minister Narendra Modi joined the Durga Puja celebrations in Bengal as he inaugurated a puja pandal in Kolkata via video conferencing today. Beginning his virtual address in Bengali, PM Modi said, "It feels like I am in Bengal with you. Blessed to be able to celebrate with you." Watch the video.